Saturday, 29 September 2018

[ ::: ♥Keep_Mailing♥ ::: ]™ प्रेम चंद्र की एक सुंदर कविता ●•٠ (Hindi)

 

 

 

Please use
http://translate.google.com/
to translate this article to Language of your choice.

 

प्रेम चंद्र की एक सुंदर कविता ●•٠
.
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे
क्यों की जिसकी जितनी जरुरत थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे !!


.
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं !!


.
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं !!


.
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है !!


.
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना !!


.
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है
पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है !!


.
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने
मोहब्बत बदली और दोस्त बदले !!.


.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या
बाँध ली - वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे !!


.
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!


.
सुकून की बात मत कर ग़ालिब....
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता !!


.
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है...
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है !!

 

.
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह  करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से रिश्ता रखता हूँ !!



--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Keep_Mailing" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to keep_mailing+unsubscribe@googlegroups.com.
To post to this group, send email to keep_mailing@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/keep_mailing.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/keep_mailing/CAH3M5OvvFjSEbYYFrqCTqGK0xrZHs5Gaii1Z%2BLjokwkPTzKMrw%40mail.gmail.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.

No comments:

Post a Comment