wow...........amazing. LOL
2016-06-30 23:29 GMT+05:30 Mohamed Jaffer <mjkassam@gmail.com>:
--लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..〰〰〰〰〰〰✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती हैऔर.....बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती हैइसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.〰〰〰〰〰〰✴ एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,औरजो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....〰〰〰〰〰〰〰〰✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...〰〰〰〰〰〰〰✴ अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है......इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,पर दूध बेचने वाले को घर-घरगली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।〰〰〰〰〰〰〰〰✴ दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।〰〰〰इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैंकि उसे "जानवर" कहो तोनाराज हो जाता हैं और"शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!✴ वाह रे दुनिया और दुनिया की रीत ।.``````````````````````````````````````````````````````````````````````एक गाँव में शेर घुस गया।पता है फिर क्या हुआ??????जो काम सरकार सालों से नहीं कर सकी वो काम शेर ने 3 दिनों में कर दिया।गाँव वालों की खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।("स्वच्छ भारत अभियान")````````````````````````````````````````````````````````````लालू यादव वास्तव मे ईमानदार नेता हैवरना बिहार कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था होने के बावजूद अपनेपुत्र को दसवी कक्षा पास नही करायी इन्होने..वो भी मुख्यमंत्री होते हुए``````````````````````````````````````````````````````````````कुदरत का सबसे बडा सच ::--💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैंतो ये आपकी पहली रात है l💧 और यदि फूल आप पर सो रहेहै तो ये आपकी आखिरी रात है l(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)**********************💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को यादकिया जाता है l💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाया जाता है l****************************(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)💧 फूलन देवी डाकू होकर भीचुनाव जीत गई थी l💧 और किरन बेदी पुलिस वालीहोकर भी हार गई l(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)**************************कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें 'दूसरी औरतोंकी शिकायते करते नहीं थकती,जबकि पुरूष 'दूसरी औरतों' की तारीफ करते नहीँथकते !!! पुरुष सच में महान हैं !!*************************पुराने जमाने में जब कोईअकेला बैठकर हंसता था, तो लोगकहते थे… कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है..!!आज कोई अकेले में बैठकर हंसता हैतो कहते हैं…मुझे भी SEND कर दे***************************भारत अब साफ सुथरा रहेगा क्योंकि अब पूरी ," निरमा वाशिंग पाउडर " की टीम" संसद " में मौजूद है ...!!हेमा ,रेखा ,जया ,और सुषमा ,सबकी पसंद ,निरमा ...**********************************क्या आपने कभी सोचा है किऔरतें मांग क्यूं भरती हैं?औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों कोपता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी हैपुरुष👱कभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचर🐂 भूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।************************शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय मेजब दुल्हन 👸 और उसके साथ मे तीनचार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है?.........उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैंउस नक्शे मे आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है .........इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्टी होचुकी होती है और कइयो पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं ।
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Keep_Mailing" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to keep_mailing+unsubscribe@googlegroups.com.
To post to this group, send email to keep_mailing@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/keep_mailing.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/keep_mailing/CAGLz4tCWvXp71obwVHS4EnFbQN8u-zY%3DzXTmh4jQGX2Ohi9YqA%40mail.gmail.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Keep_Mailing" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to keep_mailing+unsubscribe@googlegroups.com.
To post to this group, send email to keep_mailing@googlegroups.com.
Visit this group at https://groups.google.com/group/keep_mailing.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/keep_mailing/CAKUiPZ0U3o44n8nL%2BXxXfOcNYRFAZFqEXwPn%3DkBTgM%3Ds4K6nnA%40mail.gmail.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.